अमरावतीमहाराष्ट्र

वृध्दा के गले से झपटी सोने की चेन

 मोती नगर में घटना से खलबली, पहुंचे डीसीपी

अमरावती/दि.30– मोती नगर में किशोर क्लॉथ स्टोर के सामने सोमवार शाम 5.30 बजे एक वृध्दा के गले से कोई उचक्का 60 हजार का सोने का गोफ लूटकर भाग गया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर यहां वहां सिपाही दौडाए. डीसीपी सागर पाटिल भी मौके पर पहुंचे. सरेआम घटना से इलाके में सनसनी मची थी.

फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 78 वर्ष की मालती रावसाहब ठाकरे खाने के पान लेने के लिए घर से निकली थी. दुकान से लौटते समय कॉलोनी के मार्ग से आ रही थी. गजानन शिरभाते के घर के सामने अज्ञात व्यक्ति पीछे से आया. उसने 15 ग्राम सोने की चेन मालती ठाकरे के गले से झपट ली. वे चीख पुकार मचाती रह गई. गली में कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग गया. मालती ठाकरे ने पुलिस को स्नैचर का हुलिया भी बताया है. आरेापी की उम्र 50 वर्ष रही होगी. उसने काला पेंट और सफेद रंग का पूरी बाह का शर्ट पहना था.

Back to top button