अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में सोना 70500

चांदी 7500 रूपए सस्ती

* केन्द्रीय बजट का असर
अमरावती/दि.25 – केन्द्रीय बजट में कीमती धातुओं की कस्टम ड्यूटी ेमें दी गई रियायत से स्थानीय सराफा बाजार में भी सोना और चांदी के रेट लुढक गये हैं. हाजिर में सोना 70500 रूपए प्रति 10 ग्राम हो जाने की जानकारी मार्केट सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि बजट से पहले सोने के रेट लोकल मार्केट में 73500 रूपए चल रहे थे. दो दिनों में दाम में 3 हजार की गिरावट प्रति 10 ग्राम आयी है.
सराफा बाजार के व्यापारियों ने बताया कि चांदी के रेट भी 7500 रूपए प्रति किलो उतरे हैं. 90 हजार रूपए की चांदी बांट अब 82500 में उपलब्ध है. तथापि ग्राहकी ठंडी होने की बात उन्होंने कही. आगामी रक्षा बंधन के सीजन में ग्राहकी बढने की उम्मीद बाजार को है. कुछ व्यापारियों ने दावा किया कि सोने के खरीदी के लिए यह उपयुक्त समय है.

Related Articles

Back to top button