* दिवाली तक तेजी का ट्रेंड
अमरावती/दि.17- सराफा बाजार में दोनों ही कीमती धातु अपने दर का नया कीर्तिमान बना रही है. जहां पीली धातु 78900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी ने भी कच्चे में 93 और पक्के में 94 हजार रुपये प्रति किलो का रेट पार किया है. बाजार सूत्रोें ने दावा किया कि अभी दिवाली तक तेजी का अंदाज है. सोना 80 हजार रुपये प्रति दस ग्राम भी हो सकता है. इसके लिए कारण पूछने पर मार्केट के जानकारों ने दावा किया कि वैश्वीक रुप से अशांति का वातावरण दोनों ही धातु के मार्केट को मजबूत कर रही है. उसी प्रकार अनेक देशों की सेंट्रल बैंक मुख्य रुप से सोने की खरीदी में दिलचस्पी ले रही है. चीन और रुस सहित कई छोटे देशों ने सोने की खरीदी में रुख किया है. उन्हे अपने राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था को संभाले रखना है.
बाजार में मिश्रित रुख
इस बीच सराफा व्यापारी असो. के पदाधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि दिवाली तक सोने के रेट 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम होने की संभावना हैं. वहीं मार्केट में छिटपुट ग्राहकी ही है. उसी प्रकार सोने का बाट अर्थात कैडबरी और टुकडा खरीदी की ओर निवेशकों का रुझान है. आभूषण की विक्री सीमित हैं. सोने के समान चांदी के भी बाट की विक्री बढने का ट्रेंड कायम रहने का दावा मार्केट के जानकारों ने किया. उन्होंने बताया कि दोनों ही धातु के निवेशको 30 प्रतिशत से अधिक रिटर्न 1 वर्ष में प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष इसी समय सोने का दस ग्राम का रेट 60300 रुपये था. जो आज 80 हजार के करीब जा पहुंचा है. चांदी के रेट भी अमूमन 30-35 प्रतिशत बढे हैं.