अमरावती/दि.29 – महिला के गले से मंगलसूत्र उडाने वाले चोर के घर से फ्रेजरपुरा पुलिस ने 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जब्त किया है. इसके बाद उसमें अन्य दो दुपहिया चोरी करने की कबुली देने की बात पुलिस ने कही है. उससे दो दुपहिया भी जब्त की गई है.
ललित कॉलोनी स्थित श्रीराम अपार्टमेंट में रहने वाली उषा मनोहर दर्यापुरकर (60) यह 23 जून की रात 7 बजे के दौरान घर जाते समय दुपहिया पर आये हुए युवक ने उनके गले से 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छिनकर वह भाग गया था. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने दूसरे ही दिन दर्यापुरकर के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले अश्विन उर्फ आशू विजय रामटेके को गिरफ्तार कर उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया. तब न्यायालय ने 30 जून तक पुलिस हिरासत सुनाई है. पुलिस ने रामटेके से कडी पूछताछ की तब उसके घर से महिला के गले से झपटा हुआ मंगलसूत्र जब्त किया गया. महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागने के लिए जिस दुपहिया का इस्तेमाल किया था उस दुपहिया के साथ ही अन्य एक दुपहिया चोरी करने की कबुली रामटेके ने पुलिस को दी. साथ ही पुलिस ने चोरी की दोनों दुपहिया जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में फ्रेजरपुरा के थाना निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक गजेंद्र राज मालू, पुलिस उपनिरीक्षक दत्ता नलवाडे, पीएसआई गजानन सोनोेने, पुलिस कर्मचारी शेखर गायकवाड, सागर पंडित, वचन पंडित, अनुप झगडे आदि का समावेश था.