लड़कियों की टीम को स्वर्ण पदक और लड़कों की टीम को रजत पदक
हव्याप्र मंडल के तैराकी विभाग का सफल प्रदर्शन
अमरावती/दि.12– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के तैराकी विभाग ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन किया है. हाल ही में नासिक में आयोजित 50वीं जूनियर स्टेट वाटर पोलो चैंपियनशिप में श्री हव्याप्र मंडल की वाटर पोलो लड़कियों की टीम ने स्वर्ण पदक और लड़कों की टीम ने रजत पदक जीता.
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में श्री हव्याप्र मंडल तैराकी विभाग की महिला टीम ने मुंबई, ठाणे, नासिक, नागपुर, वर्धा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा लड़कों की टीम ने मुंबई कोल्हापुर नासिक को हराकर रजत पदक जीता. इन दोनों टीमों को श्री हव्याप्र मंडल द्वारा प्रशिक्षण और सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. दोनों टीमों ने सफलता का श्रेय श्री हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, तैराकी संघ के अध्यक्ष वसंतराव हरणे, प्रो. डॉ. टॉमी जोश, प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, कोच प्रो. डॉ. योगेश निर्मल, मयूर कुमार, संजलि वानखड़े को देता है.