अमरावती

स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाडियों का सत्कार

पुलक चेतना मंच अध्यक्ष अभिनंदन पेढांरी ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.13 – महाराष्ट्र राज्य एथेलेटिक्स राज्यस्तरीय स्पर्धा का आयोजन 6 से 8 जनवरी के बीच अकोला में किया गया था. स्पर्धा में शहर के कुछ खिलाडियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जिसमें पुलक चेतना मंच अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी ने खिलाडियों का सत्कार किया. इन खिलाडियों में उज्जवला महाजन, नंदा सोनोने, लक्षमण तडस का समावेश था.
इन सभी खिलाडियों के सत्कार समारोह का आयोजन पुलक चेतना मंच अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी व्दारा कुंभारवाडा में किया गया था. इस अवसर पर नीलकंठ व्यायाम मंडल अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे, सेवा दल कार्याध्यक्ष अतुल कालबेंडे, अंजली पाठक, कुंदा अनासने, राधेश्याम यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी ने किया तथा आभार अंजली पाठक ने माना.

Back to top button