अमरावती

स्वर्ण पदक प्राप्त अमित ठाकुर का सत्कार

राजे संभाजी फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/ दि.4- दिल्ली स्थित पहाडगंज के शाह ऑडिटोरियम में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशीप स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर राजे संभाजी फाउंडेशन व्दारा उनका शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. दिल्ली में आयोजित स्पर्धा में 600 स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. जिसमें 55 किलो वजन गट में अमित ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया.
अमित ठाकुर का राजे संभाजी फाउंडेशन की ओर से सत्कार किया गया. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष निखिल बिजवे, उपाध्यक्ष गौरव बेलुरकर, क्रीडा अध्यक्ष समीर देशमुख, करण शर्मा, अभिषेक जिरापुरे, विक्की गुप्ता, विशाल उपाध्याय, शैलेश सूर्यवंशी, मोहित गुप्ता, रोहित डगमवार, अखिल ठाकरे, श्याम ढोकने, सूरज बर्डे उपस्थित थे.

Back to top button