अमरावतीमहाराष्ट्र

अनुज सारवान को गोल्ड मेडल

हनुमान अखाडे का पठ्ठा

अमरावती/दि. 7– नाशिक के भगुर में हुई वरिष्ठ राज्यस्तरीय ग्रीको रोमन कुस्ती स्पर्धा में हनुमान अखाडे के अनुज सारवान ने 63 किलो वजन गट में स्वर्ण पदक जीता. उसका फाइनल मुकाबला सातारा के पहलवान से हुआ. उसी प्रकार गट मुकाबलो में अनुज ने कोल्हापुर, पुणे, नाशिक के पठ्ठो को चित किया. अनुज पहले भी राष्ट्रीय शालेय कुस्ती स्पर्धा में सोने का मेडल जीत चुका है.

शामू सारवान के सुपुत्र अनुज हनुमान अखाडे के डॉ. संजय तीरथकर के मार्गदर्शन में प्रैक्टीस करते है. हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, रवींद्र खांडेकर, डॉ. तीरथकर, प्रा. विलास दलाल, साई निरीक्षक महेंद्रसिंग सरदार, रणवीरसिंह राहल, कुस्ती कोच वरुण त्यागी ने अनुज को बधाई दी.

Back to top button