अमरावती

शिवाजी शिक्षा संस्था में भाऊसाहब को सोना अर्पण

किसानों को सक्षम बनाने भाऊसाहब का योगदान अमूल्य-खोडके

अमरावती/दि.25– दशहरा पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा भाऊसाहब पंजाबराव देशमुख के पुतले पर पुष्पचक्र और सोना अर्पण कार्यक्रम विधायक सुलभा खोडके की उपस्थिति में हुआ. संस्था अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंत पाटिल पुसदेकर, केशवराव मेटकर, राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता और विधान मंडल संयोजक संजय खोडके, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, केशवराव गावंडे, सुरेश दादा खोटरे, सुभाष बनसोड, सचिव डॉ. विजय ठाकरे, स्वीकृत सदस्य डॉ. महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पी. एस. वायाल, डॉ. अमोल महल्ले प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस समय सुलभा खोडके ने कहा कि डॉ. देशमुख का चरित्र और कार्य हिमालय से बडा है. बहुजनों का दुख दूर करने वे डॉक्टर बने, अन्याय दूर करने बैरिस्टर. देश के कृषि मंत्री रहे. विदर्भ में शिक्षा के प्रसार हेतु उन्होंने शिवाजी संस्था की स्थापना की. किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलानेवाला कर्ज प्राधिकरण कानून बनाने में भाऊसाहब का योगदान बडा रहा. वे देश की कृषि क्रांति के जनक थे. अध्यक्षीय संबोधन में हर्षवर्धन देशमुख ने भी भाऊसाहब के कार्यो का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. इस समय संस्था की त्रैमासिक ‘शिवसंस्था’ का विमोचन सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. संस्था के सभी अंतर्गत कॉलेजस और संस्थाओं के अधिकारी, प्राचार्य आदि उपस्थित थे.

* पीडीएमसी हेतु विशेष बस
इस समय डॉ. पंजाबराव देशमुख नर्सिंग इंस्टिट्यूट के लिए 44 सीट की विशेष बस का लोकार्पण विधायक खोडके और अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते किया गया. यह बस प्रशिक्षणार्थी को शहरी, ग्रामीण, वैद्यकीय कार्यक्रम और उपक्रम एवं अभियान हेतु उपयोगी रहेगी.

Related Articles

Back to top button