अमरावतीमुख्य समाचार

दस साल पहले लिये सोने के दाम आज डबल

फिर नया कीर्तिमान- 56380 प्रति 10 ग्राम

अमरावती/दि.10- सोने के रेट नई ऊचाई पर पहुंच गए. प्रति 10 ग्राम का भाव 56380 रुपए हो गया. जिससे जानकार कह रहे हैं कि दस साल पहले खरीदे गए सोने के आज भाव दोगुना हो गए हैं. दस वर्ष पहले सोने के दाम 28-29 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रहे थे. वहीं 20 साल पहले केवल 5600 रुपए प्रति 10 ग्राम भाव रहने की जानकारी देते हुए बाजार सूत्रों ने दावा किया कि 20 वर्षों में ही कीमत 10 गुना हो गई है. निवेशक की दृष्टि से भी सोने ने बढ़िया रिटर्न दिये हैं. इतना ही नहीं तो अभी भी निवेशकों के लिए अवसर रहने का दावा जानकार कर रहे हैं. उन्होेंने संभावना जताई कि इस वर्ष सोने का रेट 64 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो जाएगा.
* बाजार में ग्राहकी नहीं समान
सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही. गत 10 दिनों में ही रेट में 1400 रुपए की छलांग लगा ली. किन्तु स्थानीय सराफा बाजार और प्रमुख ज्वेलरी व्यापारियों से की गई चर्चा में बताया गया कि ग्राहकी नहीं समान है. हालांकि चांदी के दाम 70 हजार रुपए प्रति किलो हो गए है. संक्रांति पर्व पर चांदी की खरीदी कुछ मात्रा में हो रही है. चांदी के करंडे, दीपक, बिछिया आदि वस्तुओं की संक्रांति पर डिमांड रहती है. वह थोड़ी मात्रा में होने की जानकारी एक प्रमुख ज्वेलर फर्म के संचालक ने दी.

कम रेट में सोना उपलब्ध
सराफा बाजार के सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि हाल के वर्षों में ट्रेंड बदला है. विशेषकर जीएसटी लागू होने के बाद सोेने के दो-तीन प्रकार के रेट चलते हैं. पक्के में, कच्चे में और जेवराती. पक्के का अर्थ सोना खरीदी का बिल लेने पर 56 हजार रेट के साथ 3 प्रतिशत जीएसटी अदा करना पड़ता है. वहीं कच्चे में कम रेट में सोना मिल जाता है. भाव फर्क करीब 1500-2000 रुपए चलने की भी जानकारी दी गई.

Back to top button