
अमरावती/दि.6- स्थानीय सराफा बाजार में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी देखी जा रही हैं. इस बीच दिवाली पश्चात दोनो ही कीमती धातुओं की दरों में बढोतरी का सिलसिला जारी हैं. महिनेभर में सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 3 हजार रुपए बढ गया हैं. सोना 51 हजार से बढकर 54 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो जाने की जानकारी एक प्रमुख सराफ व्यापारी ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, चांदी के रेट में भी लगातार अपर सर्किट लगा हैं. एक माह में चांदी के प्रति किलो रेट लगभग 6 हजार रुपए चढ गए हैं.
* अगले वर्ष और तेजी की संभावना
अमरावती के प्रमुख ज्वैलर ने वैश्विक परिस्थितियों के कारण पीली धातु के दाम में लगातार बढोतरी होने की संभावना व्यक्त की हैं. उनका कहना रहा कि, 2023 में सोने के रेट प्रति 10 ग्राम 60 हजार को भी पार कर सकते हैं. अभी तो लग्नसरा का सीजन होने से सेल बढ गई हैं. ज्वैलरी की नई रेंज भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं. सराफा बाजार का अंदाज है कि सोने का भाव 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कुछ ही दिनों में जा सकता हैं. ग्राहकी लगातार अच्छी हो रही हैं.
सोने, चांदी के इस तरह बढे रेट
तारीख सोना चांदी
4 नवंबर 51,000 60,000
30 नवंबर 53,100 63,100
1 दिसंबर 53,500 63,800
2 दिसंबर 53,900 66,100
3 दिसंबर 54,000 67,200
5 दिसंबर 54,200 66,200