12 माह में सोने के दाम 7 हजार प्रति 10 ग्राम बढे
चांदी में प्रति किलो 13 हजार का उछाल
अमरावती/दि.10– कीमती धातुओं के दाम बढने का क्रम पिछले 12 माह से चल रहा है. सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 7 हजार रूपए की बढोतरी हुई है. चांदी भी प्रति किलो 13 हजार रूपए बढी है. भारतीयों का सोने- चांदी में निवेश का क्रम सदियों से चला आ रहा है. अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम का सोने चांदी के दाम पर असर होता रहा है.
सोने चांदी के रेट
महिना सोना (प्रति तोला) चांदी (प्रति किलो) .
जनवरी 57,000 56,000
फरवरी 55,700 63,200
मार्च 59,700 68,000
अप्रैल 60,000 73,000
मई 59,800 73,600
जून 58,400 68,300
जुलाई 59,700 74,200
अगस्त 60,100 72,400
सितंबर 58,500 74,700
अक्तूबर 56,700 72,500
नवंबर 63,000 76,400
दिसंबर 63,600 73700
* अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा है सोना
पिछले अनेक वर्षो से सोने के दाम सतत बढ रहे है. ग्राहकों को सोने और चांदी की खरीदी में कभी नुकसान नहीं होता. आगे भी नहीं होगा.
– अचानक कोई भी बैंक आपको पैसे नहीं दे सकती. सोना आपके पास है तो उसे गिरवी रखकर 5 मिनिट में पैसे मिल जाते हैं. सोना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा समान हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार का सोने के दाम का सीधा प्रभाव पडता है.
– संजय वर्मा व मनोज भगत, धामणगांव रेलवे