* सराफा बाजार में बढ रही जोरदार भीड
अमरावती/ दि.16– पिछले सप्ताह से सोने, चांदी की कीमत में लगातार वृध्दि होते हुए दिखाई दे रही है. इसके कारण दोनों कीमती वस्तु की कीमत बढेगी क्या? ऐसा पश्न उठने लगा है. कुछ दिनो से सोने की कीमत बढने के कारण सोना खरीदने वालों की काफी भीड सराफा बाजार में दिखाई दे रही है. निवेश करने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है. इसके अलावा फरवरी माह में विवाह का मुर्हुत होने के कारण सोना खरीदने के लिए भीड उमडने लगी है. बीते दो दिन पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 49,880 रुपए बताई गई थी.
इस तरह रही सोने, चांदी की कीमत
(सोना प्रति तोला, चांदी प्रति किलो)
तारीख सोना चांदी
1 जनवरी 48,550 65,000
31 जनवरी 48,450 65,000
5 फरवरी 48,360 63,000
10 फरवरी 49,050 65,000
14 फरवरी 49,880 66,000
12 दिन में 2 हजार की वृध्दि
पिछले 12 दिनों में सोने की कीमत 1,330 रुपए और चांदी में किलो के पीछे 1 हजार रुपए वृध्दि हुई. 10 दिन पूर्व कीमत कम होने की संभावना जताई जा रही थी. सोने की बढती कीमत के कारण खरीदी भी बढ गई है. बढती कीमत के कारण सोने की कीमत 55 हजार से अधिक होने की संभावना सराफा व्यवसायियों ने व्यक्त की है. 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच सोने की कीमत में 90 रुपए कीमत कम हुई है. रशिया और युक्रेन के युध्द की संभावना के कारण सोने की कीमत बढेगी, ऐसा सराफा व्यवसायियों का कहना है. 14 फरवरी को यह कीमत 39,880 थी और फरवरी में ही 1,520 रुपए की वृध्दि हुई है.
सोना 55 हजार पर जाने की संभावना
बढती कीमत के साथ ही सोना खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ गई है. सोने की कीमत 55 हजार से उपर जायेगी, ऐसा सराफा बाजार में मत व्यक्त किया जा रहा है. सोने में निवेश करने का सुनहरा अवसर है. सोने की कीमत बढती है, इसका गणित बताना थोडा कठिन है.
-समीर कुबडे, सराफा व्यापारी