अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से सोने, चांदी के आभूषण व नगद उडाई

नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१ – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की दहशत नजर आ रही है. चोर धडल्ले से बंद घरों को निशाना बना रहे है. यहां के नूर नगर में बंद घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोर ने सोने के आभूषण व 30 हजार के नगद पर हाथ साफ कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार नूर नगर में रहने वाले शेख नियाउद्दीन अपने परिवार के साथ अकोट गये थे. यहां से जब घर लौटे तो उन्हें घर की चौखट टूटी हुई दिखाई दी. घर के भीतर प्रवेश करने पर अंदर सामान बिखरा पडा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद जब अलमारी को तलाशा तो अलमारी में रखी दो ग्राम की अंगुठी, आधा ग्राम का लॉकेट, 5 ग्राम का मंगलसूत्र, 2.50 ग्राम की अंगुठी व 30 हजार रुपए नगद गायब दिखाई दिये. जिसके बाद शेख नियाउद्दीन ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button