अमरावती

घर से सोने, चांदी के जेवरात व नगद चोरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले शांती नगर महादेवखोरी स्थित एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने सोने, चांदी के जेवरात व नगद पैसे चुरा लिये. यह घटना 5 अप्रैल को घटीत हुई.
फरियादी मयुर शिवराम परदेशी (41, शांती नगर, महादेवखोरी) के पिता होटल में सोए थे. मयुर यह रामायण पढने के लिए संकटमोचन मंदिन दशहरा मैदान में गए थे. रात 3.45 बजे के दोैरान वे घर लौटे तब देवघर की अलमारी का साहित्य अस्ताव्यस्त पडा था. पिता को निंद से जगाया. दोनों ने अलमारी की जांच पडताल की तब सोने के चार कंगण एक ग्राम के, चांदी का आकोडा एक नग, पर्स में रखे हुए 9 हजार 500 रुपए और 2 मोबाइल इस तरह कुल 16 हजार 900 रुपयों का माल अज्ञात चोराेंं ने चुरा लिया. इन चोरों ने देवघर के दरवाजे से प्रवेश कर अलमारी का साहित्य चुरा लिये. इस घटना की शिकायत मयुर परदेशी ने फे्रजरपुरा पुलिस में दी. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बीपिन इंगले कर रहे है.

Back to top button