अमरावतीमुख्य समाचार

सोना लेने वाला स्वर्णकार फरार

युनियन बैंक में हेराफेरी का मामला

अमरावती/ दि.26 – इंडियन बैंक में गिरवी रखे गहनों में हेराफेरी कर असली की जगह नकली दिखाने की चौकाने वाली घटना उजागर हुई थी. इस हेराफेरी के मामले में सोना खरीदने वाला शहर का स्वर्णकार फरार हो गया है. आर्थिक अपराध शाखा की तहकीकात में जिस स्वर्णकार का नाम सामने आया वह अब तक हाथ नहीं लगा, ऐसी जानकारी आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव पानसरे ने बताया.
राजापेठ स्थित युनियन बैंक ऑफ इंडिया में धोखाधडी किये जाने की घटना उजागर हुई. इसकी तहकीकात ईओडब्ल्यू को सौंपी गई. इस मामले में तत्कालीन व्यवस्थापक समेत चार लोग गिरफ्तार किये. सोमवार तक चारों को पुलिस कस्टडी दी गई. 22 लॉकर में रखे दो से ढाई करोड रुपए कीमत के सोने के असली गहने चुराकर नकली सोना रखा गया. असली सोना निजी व्यक्ति भोजने के माध्यम से स्वर्णकार को बेचा. परंतु जिसने सोना खरीदा वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. आज चारों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया गया.

Related Articles

Back to top button