अमरावती/ दि.6 – सोने और चांदी के कीमत में काफी वृध्दि हो गई है. अब सोने, चांदी के दांत लगाना काफी खर्चभरा साबित हो रहा है. इसके कारण अब अधिकांश नागरिक अब स्टील के दांत लगाने पर जोर देते हुए दिखाई दे रहे है. सोने, चांदी के दांत लगाना अब लगभग खत्म होने लगा है. केवल दांत निरोगी रखना यह उचित पर्याय है. फिर भी धनाडी लोग का जोर सोने, चांदी के दांत लगाने की ओर ज्यादा है.
रशिया, युक्रेन युध्द के कारण सोने, चांदी के कीमत में काफी उछाल आया है. फिलहाल सोना 51 हजार रुपए तोला है और चांदी 65 हजार रुपए किलो है. सोने, चांदी की कीमत अच्छी खासी बढ गई है. इस कारण सोने के दांत लगाया या सोना खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. महंगाई के कारण सोने के दांत लगाना काफी महंगा है. एक दांत की कीमत 30 से 35 हजार रुपए हेै. दांत पोले होना या दांत खराब होने के कारण चांदी के दांत लगाए जाते है, परंतु फिलहाल सोने, चांदी के दांत की कीमत अधिक है. चांदी के दांत भी लगाना काफी महंगा हो गया है. चांदी के दांत लगाने के लिए करीब 10 से 15 हजार रुपए खर्च करना पडता है. सोने के दांत लगाने वालों की संख्या केवल 1 प्रतिशत रह गई है. दांतों का स्वास्थ्य ठिक रखना अब समय की जरुरत है. बढती आयु के अनुसार, दुर्घटना की वजह से दांतों की बिमारी जकडने की संभावना ज्यादा है. इसके लिए अब दांत लगाने के लिए नए तकनिकी ज्ञान व अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है. अब नए सुसज्जित तकनीकी ज्ञान उपलब्ध है, ऐसा तज्ञों का कहना है.