अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला यात्री के पर्स से 2 लाख का सोना पार

राजापेठ बस अड्डे पर दो महिला आरोपियों का कारनामा

अमरावती/दि.19 – गांधी चौक के प्रसिद्ध ज्वेलर कुबडे सराफ से सोने के जेवर लेकर राजापेठ बस अड्डे से अकोला की बस में चढी महिला यात्री के बैग से वह पर्स चोरी हो जाने की घटना उजागर हुई है. महिला ने अपनी शिकायत में 2 महिलाओं पर संदेह व्यक्त किया है. राजापेठ पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिलाओं की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पीएसआई राहुल महाजन और उनकी टीम आगे जांच कर रही है.
शीतल विष्णु अलोने की शिकायत के अनुसार वे अपनी मां और मामीजी के संग अकोला जाने हेतु राजापेठ से बस में सवार होने गई थी. उससे पहले उन्होंने कुबडे ज्वेलर्स से गहने खरीदे थे. वह पर्स उन्होंने अपनी बैग में रखी थी. बस में चढते समय दो महिलाएं आयी. लगभग 50 वर्ष की इन महिलाओं ने शीतल की मां से गाडी कहां जा रही है, यह पूछा और अचानक हडबडी में वहां से चली गई. कुछ देर बाद शीतल के ध्यान में आया कि, बैग में रखा कुबडे ज्वेलर्स का बटुआ नदारद है. अकोला में कार्यक्रम होने से उन्होंने रविवार की शाम पुलिस में शिकायत दी. बटुए में 35 ग्राम का मंगलसूत्र, 7 ग्राम की चेन, 6 ग्राम के टॉप्स, 5 ग्राम की अंगूठी, 3 ग्राम के मनी डोरले ऐसा लगभग 55 ग्राम का सोना और 15 ग्राम चांदी के सिक्के एवं 2 हजार रुपए नगद थे.

Related Articles

Back to top button