गोल्डन कार्ड अभियान अब ‘मिशन मोड’ पर
सीईओ अविश्यांत पंडा ने स्वाच्छ विभाग को जारी किए निर्देश
अमरावती/दि.17 – केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से जिले में चलाई जा रही महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजनांतर्गत जिले के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड पर चलाई जाए, इस आशय के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है. सीईओ अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में विगत 1 जून से इस अभियान को गति दी गई है.
जिले की 14 तहसीलों के गट विकास अधिकारी, तहसील वैद्यकीय अधिकारी, बीएम व आरडीडी सहित आयुष्यमान भारत योजना की टीम द्बारा संयुक्त रुप से इस अभियान के लिए कार्य प्रारुप तैयार किया गया है. जिसके जरिए प्रत्येक तहसील में गांव निहाय उपक्रम आयोजित किए जा रहे है और प्रत्येक गांव में निर्धारित प्ररुप के अनुसार आयुष्यमान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाने का नियोजन किया गया है. जिसके तहत गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे है और इन सभी कामों की तहसीलनिहाय साप्ताहिक समीक्षा सीईओ पंडा के निर्देशानुसार की जा रही है.
विगत सप्ताह में भातकुली, अंजनगांव सुर्जी व नांदगांव खंडे. इन तहसीलों ने प्रथम तीन स्थान हासिल किए है. प्रत्येक सप्ताह में सर्वोत्कृष्ट काम करने वाली तहसीलों से संबंधित बीडियो व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी सहित उनकी टीम का गौर किया जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस विषय को पहली प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा द्बारा दिए गए है.