गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय की सफलता
वाणिज्य व विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
* शाला ने रखी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम
अमरावती/ दि.9 –सिंधीज द वेलफेयर एसोेसिएशन व्दारा संचालित गोल्डन सेंचुरी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा कायम रखी. 12वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत लगा. वाणिज्य शाखा से 72 व विज्ञान शाखा से 15 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए. 12 विद्यार्थी डिक्सटेशन में आए तथा 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए व 30 विद्यार्थीे द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
महाविद्यालय की छात्रा योगिता संजय दलवानी ने 81.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. वहीं द्बितीय स्थान पर 81 प्रतिशत अंक लेकर कशिश लक्ष्मण दलवानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार रोशनी राजेश चुगवानी ने 80.70 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. चौथे स्थान पर सोनिया अनिल दलवानी 78.70 अंक अर्जित कर रही. वहीं पांचवा स्थान मोहित अमृतलाल पारवानी ने 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राप्त किया. वर्षा सुरेश ढिंगरा 77.80, विवेक सुंदरलाल ठकुरानी 77.5, आयुष पवन जसवानी 77.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर छटवें स्थान पर रहे.
विज्ञान शाखा के 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 5 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे. विज्ञान शाखा से सुहानी राजेश साहू 71 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम रही. वहीं महेक निरज कुमार भावनानी ने 70.03 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा नंदिनी चंदनकुमार जयसिंघानी 69.80 अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रही. सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक आशा सोडानी तथा समस्त शिक्षक प्रिया चौंधे, मुकूंद जगेसिया, श्रीकांत चौधरी, वैष्णवी पांडे, प्रगती नवलकर को दिया. छात्र-छात्राओं की सफलता पर संस्था के पदाधिकारी डॉ. गिरधारीलाल बजाज, प्रकाश पुरसवानी, परसराम लुल्ला, मनोहर बजाज, हरगुणदास मिरानी, रामचंद्र पिंजानी ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.