अमरावती

गोल्डन सेंच्युरी इंग्लिश स्कूल का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम

स्कूल ने अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी

प्रतिनिधि/ दि.२९

अमरावती – आज कक्षा १०वीं के नतीजे शिक्षा मंडल अमरावती बोर्ड व्दारा घोषित किये गए. इसमें सिंधिज वेलफेअर असोसिएशन व्दारा संचालित गोल्डन सेंच्युरी इंग्लिश हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. यहां के परीक्षा देने वाले ५६ विद्यार्थियों में से पूरे ५६ विद्यार्थी पास हुए है. विद्यालय की छात्रा चारुलता टेकवानी ने ९०.६० प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया. ८३.८० अंक प्राप्त कर स्नेहा प्रेमचंद जेठानी ने व्दितीय, मोनीका मुकेश मनोजा ने ८२.४० प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही. चौथे स्थान पर रही राशी मनीष सैनी ने ७७.६०, पांचवें स्थान पर आस्था हेमंत पूर्वा ने ७७ प्रतिशत अंक पाये. इसके साथ ही लकी रवि जेसानी ने ७६.४० प्रतिशत, मोहीनी शंकर खडसे ने ७५.८०, नंदीनी चंदनकुमार जयqसघानी ने ७५.५०, कशिश रमेशकुमार नागवानी ने ७५.२०, आयुष अमर चैनानी ने ७५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा १०वीं की परीक्षा में भारी सफलता अर्जित की. सफलता पाने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापिका आशा सोडानी व स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया. संस्था के पदाधिकारी डॉ.गिरधारीलाल बजाज, हरगुणदास मिरानी, प्रकाश पुरसवानी, परसराम मनुजा, पुरुषोत्तम बजाज, जयरामदास छगलानी, मोहनलाल आहुजा, राजकुमार आयलानी, हरिशकुमार लुल्ला, मनोहर बजाज, रामचंद qपजानी समेत संस्था के सभी सदस्यों ने सफलता पाने वाले विद्यार्थी व शिक्षकों का अभिनंदन किया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button