प्रतिनिधि/ ३०.
अमरावती– राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गयी कक्षा दसवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए. परीक्षा में सिंधीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित गोल्डन सेंचूरी हाईस्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. परीक्षा में स्कूल के ५६ छात्रों ने हिस्सा लिया था और सभी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में चारूलता टेकवानी ने ९०.६० फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं स्नेहा जेठानी ने ८३.८० अंक लेकर दूसरा, मोनिका मनोजा ने ८२.४० फीसदी अंक लेर तीसरा, राशि सैनी ने ७७.६० फीसदी अंक लेकर चौथा, आस्था पुरवार ने ७७ फीसदी अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया. इसके अलावा लकी जेसानी को ७६.४०, मोहिनी खडसे को ७५.८०, चंदनकुमार जयसिंघानी को ७५.५०, कशीश नागवानी को ७५.२०, आयुष चैनानी को ७५ फीसदी अंक प्राप्त हुए है. सभी छात्रों की सफलता पर मुख्याध्यापिका आशा सेडानी, संस्था के पदाधिकारी डॉ. गिरीधारीलाल बजाज, हरगुनदास मिरानी, प्रकाश पुरसवानी, परसराम मनुजा, पुरूषोत्तम बजाज, जयरामदास छबलानी, मोहनलाल आहूजा, राजकुमार आयलानी, हरीशकुमार लुल्ला, मनोहर बजाज, रामचंद पिंजानी सहित अन्यों ने प्रयास किया.