* राइझिंग स्टार रही उपविजेता
* जेसीआई अमरावती गोल्डन का शानदार आयोजन
अमरावती /दि.20– जेसीआई अमरावती गोल्डन द्वारा आयोजित जीसीएल सीजन-4 अत्यंत सफल रही. अमोल चव्हाण की मेहेर फाइटर्स ने डॉ. भावना उताने और नम्रता पावडे की टीम राइझिंग स्टार को अंतिम मुकाबले में हराकर खिताब व ट्रॉफी जीती. स्पर्धा में 8 टीमों ने भाग लिया. खेल कट्टा पर रविवार को हुई स्पर्धा का सभी उपस्थितों ने बडा आनंद लिया. अध्यक्ष चिंतन पासड और सचिव अभिषेक डागा ने सभी सहयोगियों, प्रायोजकों और टीम ओनर्स के प्रति आभार व्यक्त किया. आईपीपी रणजीत पावडे ने भी आयोजक समिति के परिश्रम का उल्लेख किया.
उल्लेखनीय है कि, विजेता मेहेर फाइटर्स में सर्वश्री अखिल चांडक, वेदांत वानखडे, अमोल सिंह चव्हाण, भूषण लाठिया, श्रृतिका पाकधने, आर्य चौरसिया, हर्षदा चव्हाण, मेहुल कोल्हटकर का समावेश है. राइझिंग स्टार की टीम उपविजेता रही. इस दल में नीलेश खेमचंदानी, मोहित बोकरिया, नम्रता पावडे, अली कौसर अमीन, रणजीत पावडे, दुर्गा माने, डॉ. मोनिका झंवर, शशिकांत डांगे, राम छुटलानी का समावेश रहा. वहीं डॉ. पुरुषोत्तम झंवर, डॉ. सचिन अगीवाल की मेडिको ब्लास्टर्स में अभिषेक डागा, विजय यादव, अतुल अनासने, सचिन अगीवाल, पार्थ अगीवाल, प्रांजल केला, गौरव केला, लावन्या अंबाडकर, जेसी तृप्ति डागा. सुनील जयस्वाल, प्रमोद करवा की गोल्डन बुल टीम में केतन जैन, माया अंबाडकर, श्वेता मेहता, नंदकिशोर लहाने, शुक्रचार्या माने, अपेक्षा कालबांडे, राज पनपालिया, प्रमोद करवा, पे्रम पनपालिया तथा इंजी. अमित गिल्डा की जय श्री राम एलिट्स में सिद्धार्थ मेहता, अमित गिल्डा, अभिजीत कालबांडे, चैतन पसाद, अमन जाजू, मनीष देशमुख, भक्ति चंदक, पायल राठी, अपर्णा ठाकरे का समावेश रहा. अमोल अग्रवाल की मानस मेगा स्टार्स में भाग्यश्री डागा, शुभम करेसिया, हार्दिक गिल्डा, अमोल अग्रवाल, लीना पीयूष राठी, सार्थक बियाणी, रुचिता अग्रवाल, तेजस डांगे, नितिन गुप्ता, डॉ. ऋषिकेश नागलकर एवं सारंग राउत की साउथ राइडर्स में केतन लालवानी, आकाश लढ्ढा, पीयूष राठी, नवज्योत जाजू, गीता लोहाणा, जीविका माने, डॉ. भावना उताने, विशाल सिंह चौहान, सचिन अवघड तथा डॉ. सचिन बागडे की साई नेत्रालय फाइटर्स में सुशील राठी, दीपक राठी, कुलसुम अमिन, साक्षी करेसिया, चेतन पकधाने, आरती अनासाने, सचिन रौंदलकर, अमोल ठाकरे, सचिन बागडे का समावेश रहा. आयोजकों ने खेल कट्टा के मोहित बोकरिया के प्रति आभार जताया. उसी प्रकार कुशल संयोजन अखिल चांडक और केतन बरडिया ने किया.