22 से 25 तक मनेगा बियाणी सायन्स कॉलेज का सुवर्ण जयंती महोत्सव
संगाबा अमरावती विवि के युवा महोत्सव का भी कॉलेज में होगा आयोजन
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.13– विदर्भ के शैक्षणिक क्षेत्र में नामांकित रहनेवाली श्री ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती द्वारा संचालित श्री ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना 9 जून 1972 को हुई थी और यह वर्ष इस महाविद्यालय की स्थापना का सुवर्ण महोत्सवी वर्ष है. इस बात के मद्देनजर आगामी 22 से 25 अप्रैल तक ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय का सुवर्ण जयंती महोत्सव मनाया जायेगा. साथ ही इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. इसके तहत पूरे तीन दिनों तक महाविद्यालय में एक से बढकर एक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
महाविद्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. डॉ. दीपक धोटे ने बताया कि, विगत 50 वर्षों के दौरान महाविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही समाज को अनेक उच्च विद्याविभूषित डॉक्टर, इंजीनियर, प्राचार्य, प्राध्यापक व व्यवसायी दिये है और इन 50 वर्षों के दौरान महाविद्यालय से लाखों विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षा पूर्ण की. ऐसे में सुवर्ण महोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरूवार 21 अप्रैल की शाम 6 बजे श्री ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती के मौजूदा पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों व आजीवन सदस्यों सहित महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्यों, प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं पूर्व विद्यार्थियों तथा वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुवर्ण जयंती महोत्सव का प्रारंभ होगा. संस्थाध्यक्ष एड. अशोक राठी की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन व विद्यार्थियों द्वारा आयोजीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही 22 अप्रैल से युवा महोत्सव की शुरूआत होगी. संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में इस युवा महोत्सव का उद्घाटन राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार द्वारा किया जायेगा. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर व ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती के अध्यक्ष एड. अशोक राठी उपस्थित रहेंगे. वही 25 अप्रैल को इस युवा महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में होगा. इस समय राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री बच्चु कडू, विधायक सुलभा खोडके तथा बिगबॉस मराठी के विजेता शिव ठाकरे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. इस युवा महोत्सव के अंतर्गत संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित 200 से अधिक महाविद्यालयों के 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा कुल 27 कला प्रकारों में सहभाग लिया जायेगा. ऐसी जानकारी भी इस पत्रवार्ता में दी गई.