अमरावतीमहाराष्ट्र

10 वीं बोर्ड में चमके गोल्डन किड्स के विद्यार्थी

आयेशा इरफान खान रही स्कूल टॉपर

अमरावती/दि.27– स्थानीय कैम्प परिसर स्थित गोल्डन किड्स इंग्लिश हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज का इस बार कक्षा 10 वीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा तथा शाला के कई विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची में स्थान बनाया. साथ ही गोल्डन किड्स की छात्रा आयेशा इरफान खान ने 500 में से 496 (493+3) अंक हसिल करते हुए सबसे अव्वल रहने का बहुमान प्राप्त किया है. साथ ही 484 अंकों के साथ श्रृतिका सुभाष धांडे दूसरे तथा 481 अंकों के साथ राम विलास वाढोणकर तीसरे स्थान पर रहे.

इसके अलावा गोल्डन किड्स इंग्लिश हाईस्कूल से उत्कर्ष गुल्हाने (476), सम्यक मेश्राम (478), आयुष काकड (479), कृष्णा आंबेकर (476), सार्थक कपले (476), प्रज्वल सरोदे (476), आनंदी लोहकपुर (476), अर्णव पारवे (476), प्राणश्री बागडे (465), शर्विल सरोदे (474), हिरण्य सगने (472), अवनी करडे (464), श्रृति गांधी (470), तौसिफ अहमद हनिया (467), स्नेहा गजभिये (466), हर्षद रेवेे (466), चिन्मयी तीनखेडे (459), ओम वाघ (466), अर्णव केने (465), कार्तिक लांडे (465), प्रसन्ना पन्नासे (457), विश्वजीत चव्हाण (459), सिद्धांत बत्रा (458), रुग्वेद कथलकर (458), आस्था कौलगीकर (456), विहान वाघेला (456), शौर्य राठी (455), राफे पटेल (444), अग्रणी वाढोणकर (451), सेजल राउत (453), मधुरा भागडकर (447), आयुष मौर्या (452), नेत्रा ठाकरे (452) हर्षल सावरकर (451), भावेश चिंतामणे (449), दिशा टिकले (449), पार्थ देशमुख (448), प्रयास वानखडे (448), अनुष्का बगेकर (446), मधुश्री वराई (446), मंदा अंभोरे (446), इशिका वानखडे (443), तन्मय रोंगरे (438) ने शानदार अंक हासिल करते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की.

Related Articles

Back to top button