अमरावती

गोल्डन मैन का पंजापी परिवार ने किया स्वागत

अमरावती/दि.4 – हमेशा ही भारी भरकम सोने के गहने से लदे रहनेवाले गोल्डन मैन सनी वाघचवरे तथा संजय गुजर का शनिवार को शहरागमन हुआ. पंजापी परिवार द्वारा आयोजित समारोह में गोल्डन मैन ने हाजरी लगाकर सभी का दिल जीत लिया. इस समय पंजापी परिवार ने भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोडी . मेहमानवाजी करते हुए उन्होेंने विदर्भ के स्वादिष्ट एवं लजीज पकवानों का भी स्वाद चखा.
स्थानीय सिध्दिविनायक कॉलोनी निवासी पंजापी परिवार द्वारा आयोजित समारोह मेंं सहभागी होने हेतु शनिवार को गोल्डन मैन सनी वाघचवरे व संजय गुजर के साथ दी वेडिंग लम्हे इव्हेस्ट धीरज भिराणी का अंबानगरी में आगमन हुआ. इस समय तीनों का पंजापी परिवार ने अपने तरीके से स्वागत कर उन्हें भोजन भी कराया. इस समय रवि पंजापी, प्रकाश पंजापी, अशोक नावानी, रामचंद्र गुप्ता, जय पंजापी, वैभव बजाज, कोशिशा अग्रवाल, विजय सिंगरे, अजय चंदन, पुष्पक लोहाणे, कपिल अग्रवाल, आशीष मिरानी, तुषार तेजवानी, सोनु मोटवानी, जयपाल उत्तमानी, जावेद कादरी, देव पंजापी, विजय पंजापी, मुकेश पंजापी आदि उपस्थित थे.

Back to top button