किसानों को बकाया बिल मुक्ति का सुनहरा अवसर
50 प्रतिशत बिजली बिल माफी का लाभ लेने हेतू केवल 84 दिन
* 31 मार्च को समाप्त होगी समयावधि
* अप्रैल से बिल में मिलेगी केवल 30 प्रतिशत माफी
अमरावती/ दि.8- कृषि पंप बिजली बिल आज भरेंगे, कल भरेंगे ऐसा कहते महावितरण व्दारा 50 प्रतिशत सुविधा का लाभ लेने के लिए अब केवल 84 दिन बकाया रह गए है. आगामी 31 मार्च को 50 प्रतिशत माफी की समयावधि समाप्त होगी. अप्रैल से बिल में केवल 30 प्रतिशत माफी मिलेगी. इस वहज से किसान समयावधि समाप्त होने की राह न देखते हुए इस अभियान में शामिल होकर अपने कृषि पंप की बकाया व चालू बिल की राशि भरने का आह्वान महावितरण की ओर से किया गया.
अमरावती परिमंडल अंतर्गत अमरावती व यवतमाल जिले में कृषि पंप बिजली बिल वसूलने को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिस गांव में वसूली उसी गांव में काम, ऐसा नियम रखने से कई गांव वसूली के लिए सामने आ रहे है. कृषि बिजली की यह योजना किसानों तक पहुंचाने के लिए किसानों की मेढ और गांव में सम्मेलन लिये जा रहे हैं. योजना पहुंचने के बाद भी बिजली बिल आज भरेंगे, कल भरेंगे इस मानसिकता के चलते एक वर्ष बीत चुका है, अब केवल 84 दिन बकाया है. अमरावती परिमंडल में योजना से पहले किसानों का बिजली बिल बकाया करीब 2 हजार 758 करोड रुपए जुर्माना और ब्याज में छूट, निर्लेखन व बिजली बिल दुरुस्ती समायोजन से 1067 करोड 47 लाख रुपए माफ हुए और सुधारीत 1690 करोड के बिजली बिल बकाया में भी 50 प्रतिशत बकाया माफ होने के कारण किसानों के हिस्से में आये 50 प्रतिशत याने 445 करोड अधिक सितंबर 2020 से चालू बिल भरना है. इस रकम के पीछे अब तक 29 करोड 1 लाख रुपए एक वर्ष में भरा हैं. जो वसूला का स्तर केवल 4.61 प्रतिशत ही है.