अमरावतीमहाराष्ट्र
पारधी व फासेपारधी छात्रों को सुनहरा मौका

अमरावती/दि.8-श्री संत गाडगे बाबा टेक्निकल इन्स्टिटयूट अमरावती द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में एमपीएससी, यूपीएससी, पुलिस मिल्ट्री भर्ती पूर्व प्रशिक्षण, आर.आर.बी. बैंकिंग, बीमा तथा टेक्निकल प्रशिक्षण में टू-विलर मॅकॅनिक, मोबाइल रिपेरिंग, इलेक्ट्रिशियन, रेफ्रिजरेटर अॅन्उ एयर कंडिशनिंग, सोलर पैनल फिटिंग जेरॉक्स मशीन रिपेरिंग आदि का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. सभी अनुसूचित समाज के छात्रों ने अपने आवेदन श्री संत गाडगे बाबा टेक्निकल इन्स्टिटयूट, सबनीस प्लॉट कंवर नगर रोड अमरावती इस पते पर आवश्यक कागजात के साथ देने का आह्वान संस्था की ओर से किया गया है.