श्रम साफल्य प्रिमियम लिग में गोल्डन इलेवन की टीम ने बाजी मारी
उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाडी सचिन तांबा की प्रमुख उपस्थिति
अमरावती/ दि.7 – श्रम साफल्य अभियंता खेल मैदान विकास समिति व श्री क्रिकेट अकादमी व्दारा संयुक्त रुप से 1 से 5 फरवरी तक आयोजित रात्रकालिन कास्कोटेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया. इस प्रतियोगिता में गोल्डन इलेवन की टीम विजेता और मॉर्निंग इलेवन की टीम उपविजेता रही. इस समारोह में उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाडी सचिन तांबा की प्रमुख उपस्थिति रही.
रात्रकालिन कास्को टेनिस बॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था. टूर्नामेंट का फायनल मैच गोल्डन इलेवन व मॉर्निंग इलेवन के बीच खेला गया. गोल्डन की टीम ने पहली वेटिंग लेकर मॉर्निंग टीम के सामने 51 रन की चुनौती रखी. परंतु इलेवन टीम चुनौती पूरी नहीं कर पायी. केवल 16 रन में ही टीम ऑल आउट हो गई. टूर्नामेंट के बाद पुरस्कार वितरण की शुरुआत की गई. विजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार स्व. दादासाहब कालमेघ की स्मृति में हेमंत कालमेघ व्दारा प्रदान किया गया और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का व्दितीय पुरस्कार गजानन बिल्डर्स के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर वाकोडे की ओर से प्रदान किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के खिलाडी सचिन तांबा खासतौर पर उपस्थित रहे. इसी तरह डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के अध्यक्ष नरेश ठाकरे, श्री शिवाजी संस्था के उपाध्यक्ष केशवराव मेतकर, प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक तथा पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, ओबीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकरे, डॉ. काशिनाथ मस्के, श्रीकृष्णा टोंगसे, शैलेश अमृते, प्रशांत महल्ले आदि उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों के हस्ते उत्तेजनार्थ व व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किया गया. जिसमें मैन ऑफ दी मैच स्वप्नील उसरे, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट अजिंक्य बोके, बेस्ट बैट्समैन अजिंक्य देशमुख, बेस्ट कैच ऑफ टूर्नामेंट अशर, प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट वाजिद को सम्मानित किया गया. फिलहाल युवा वर्ग और विद्यार्थी मोबाइल की संस्कृति में फंसते जा रहे है. इस तकनिकी युग में मोबाइल जरुरी है. फिर भी इसका अतिउपयोग शरीर के विकास पर विपरित परिणाम करने वाला है. इसके कारण वन अवर मोबाइल नेवर, याने 1 घंटे मोबाइल नहीं, ऐसी संकल्पना इस प्रतियोगिता के माध्यम से चलाई गई और शारीरिक क्षमता का विकास साधने के लिए सभी मैदान का साथ पकडे, ऐसा आह्वान पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सचिन दलवी, छोटू खंडारे, ऋतुराज राउत, प्रथमेश बोके, आकाश हिवसे, संकेत निंभोरकर, पंकज कांडलकर, पंकज हरणे, सुमित इंगोले, विशाल देशमुख, निलेश कानेरकर, सर्वज्ञ बारबदे, उमेश जगताप, कॉमेंट्री अभियंता गजानन दलवी आदि समेत श्रम साफल्य अभियंता खेल मैदान विकास समिति, श्री क्रिकेट अकादमी के पदाधिकारी व सदस्यों ने अथक प्रयास किय