अमरावती

रात्रकालीन कास्को टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में गोल्डन इलेवन विजयी

उत्तराखंड के खिलाड़ी सचिन तांबा की उपस्थिति

अमरावती / दि. १०- श्रम साफल्य अभियंता क्रीडांगण विकास समिति व श्री क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रात्र कालीन कास्को टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में गोल्डन इलेवन ने बाजी मारी. तथा मॉर्निंग इलेवन टीम उपविजेता रही. इस स्पर्धा में कुल १६ टीम सहभागी हुई थी. स्पर्धा में अंतिम मुकाबला गोल्डन इलेवन व मॉर्निंग इलेवन के बीच हुआ. गोल्डन टीम ने पहले बल्लेबाजी कर मॉर्निंग टीम के सामने ९१ रन का टारगेट रखा. मॉर्निंग टीम ६० रन ही बना पाई. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ५१ हजार का नगद पुरस्कार स्व.दादासाहेब कालमेघ की स्मृति में हेमंत कालमेघ की ओर से दिया गया. तथा उपविजेता टीम को ३१ हजार का द्वितीय पुरस्कार सुधीर वाकोडे की तरफ से प्रदान किया गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाडी सचिन तांबा उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर डॉ.पंजाबरराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक के अध्यक्ष नरेश ठाकरे, शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष केशव मेतकर, स्पर्धा के मुख्य आयोजक तथा पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, ओबीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकरे, डॉ.काशिनाथ मस्के, श्रीकृष्णा टोंगसे, शैलेश अमृते, प्रशांत महल्ले उपस्थित थे. स्पर्धा के सफलतार्थ श्रम साफल्य अभियंता क्रीडांगण विकास समिति व श्री क्रिकेट अकादमी के पदाधिकारी व सदस्य सचिन दलवी, छोटू खंडारे, ऋतुराज राऊत, प्रथमेश बोके, आकाश हिवसे, संकेत निंभोरकर, पंकज कांडलकर, पंकज कांडलकर आदि ने प्रयास किए.

Back to top button