अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबानगरी स्पोर्ट सिटी द्वारा गोल्फ कप का आयोजन

नागपुर के अजित इंगोले व रिना सिंग विजेता

अमरावती /दि. 3– बेलोरा अमरावती स्थित अंबानगरी स्पोर्ट सिटी द्वारा पहले इन्व्हिटेशनल गोल्फ कप का आयोजन किया गया था. जिसमें नागपुर के गोल्फर अजित इंगोले ओपन ग्रॉस विभाग से विजेता रहे तथा रिना सिंग महिलाओं में विजेता रही. भारत की एकमेव निजी गोल्फ कोर्स में आयोजित इस स्पर्धा में अमरावती व नागपुर के 36 गोल्फ खिलाडियों ने हिस्सा लिया था.
स्पर्धा में उपविजेता काझी अहमद व फरदीन को सम्मानित किया गया तथा ग्रुप कैप्टन आर.एन. भट ने नेट विनर ट्रॉफी जीती. मोनिका मेंढेकर ने क्लोजेस्ट टू द पिल का खिताब हासिल किया. वहीं गार्गी विद्यार्थी ने मोस्ट बर्डीज अँड पार्स का पुरस्कार हासिल किया. एएससी के संचालक गोल्फर शैलेश जोग ने स्पर्धा में सभी सहभागियों का आभार माना.

Back to top button