आजाद पार्टी के कार्याध्यक्ष बने गोलू रामटेके
मुख्य महासचिव मनीष साठे ने सौंपा नियुक्तिपत्र

अमरावती/दि.19– आजाद समाज पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी प्रवेश का कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर पर गोलू रामटेके ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए पार्टी में प्रवेश किया. मुख्य महासचिव मनीष साठे ने रामटेके को शहर युवा कार्याध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें नियुक्तिपत्र सौंपकर स्वागत किया.
जिले में आजाद समाज पार्टी का दिनोंदिन वर्चस्व बढता जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद के कार्यो से प्रेरित होकर युवा पार्टी में प्रवेश ले रहे है. ऐसे में यशोदानगर परिसर के गोलू रामटेके ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा. उनके समर्थन को देखते हुए पार्टी ने उन्हे शहर युवा कार्याध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान रामटेके को नियुक्तिपत्र सौंपा गया. इस अवसर पर मनीष साठे सहित पार्टी के प्रवक्ता किरण गुडधे, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, शहराध्यक्ष विपुल चांदे, उपाध्यक्ष जीतू रामटेके, सोशल मीडिया प्रमुख सनी पाटिल, सचिव दीपक खंडारे, जेवडनगर शाखा प्रमुख सुरेंद्र नितनवरे, सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धू स्थुल आदि उपस्थित