अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महज 100 रुपए के लिए नहीं हुआ था गोलू उसरेटे का मर्डर

पुलिस को हत्या के पीछे कोई और बडी वजह रहने की आशंका

* हर एंगल से पुलिस कर रही जांच, गोलू के नजदीकियों से भी हो रही पूछताछ
अमरावती/दि.18 – विगत मंगलवार 15 अक्तूबर की रात स्थानीय चित्रा चौक परिसर में हुए निशांत उर्फ गोलू उसरेटे हत्याकांड के मामले में पहले यह जानकारी सामने आयी थी कि, आरोपियों और गोलू के बीच 100 रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों में से योगेश गरुड ने गोलू उसरेटे को चाकू मारा था. जिससे गोलू उसरेटे की मौत हुई थी. लेकिन मामले की तफ्तीश के बाद अब पुलिस को यह संदेह है कि, गोलू उसरेटे की हत्या के पीछे केवल 100 रुपए वाली वजह नहीं है, बल्कि किसी अन्य बडी वजह के चलते गोलू उसरेटे को मौत के घाट उतारा गया था. ऐसे में अब पुलिस द्वारा नये सिरे से मामले की पडताल करनी शुरु की गई है. जिसके तहत अब गोलू उसरेटे के नजदीकियों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, रतनगंज परिसर में रहने वाला सलून व्यवसायी गोलू उसरेटे विगत मंगलवार की रात अपने दो दोस्तों के साथ चित्रा चौक परिसर में बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी वहां पर पहुंचे विक्की गुप्ता, योगेश गरुड व रोशन उर्फ कमल साहू ने गोलू उसरेटे के साथ किसी बात को लेकर झगडा करना शुुरु किया और फिर योगेश गरुड ने अचानक ही चाकू निकालकर गोलू उसरेटे की छाती में घोंप दिया. जिससे बुरी तरह घायल हुए गोलू उसरेटे की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात की सूचना मिलते ही शहर पुलिस की अपराध शाखा व स्पेशल स्क्वॉड ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. चूंकि इस हत्याकांड के घटित होते ही सबसे पहले यह जानकारी सामने आयी थी कि, गोलू उसरेटे व आरोपियों के बीच 100 रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ था, तो ऐसे में पुलिस ने हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की, तो तीनों आरोपियों के बयान में विसंगती पायी गई. ऐसे में अब पुलिस को संदेह है कि, इस हत्याकांड के पीछे केवल 100 रुपए के आर्थिक लेन-देन की वजह नहीं थी, बल्कि किसी अन्य वजह के चलते आरोपियों द्वारा गोलू उसरेटे को मौत के घाट उतारा गया था. वहीं इस बीच पुलिस के कान तक यह बात भी पहुंची कि, गोलू उसरेटे की हत्या को लेकर रतनगंज व मसानगंज परिसर में कुछ अलग तरह की चर्चाएं चल रही है. ऐसे में अब पुलिस ने उन चर्चाओं को भी ध्यान में रखते हुए गोलू उसरेटे के कुछ करीबी लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button