अमरावती

सार्शी के गोमाता का निधन

पूर्वमंत्री यशोमति ठाकुर की माता पुष्पमाला ठाकुर ने पूजा कर किया अंतिम दर्शन

अमरावती/दि.18- जिले के गांव सार्शी में अनेक वर्षों से पूजनीय तथा अनेक भक्तोंं में श्रध्दा का स्थान प्राप्त गोमाता के निधन से पूरे विदर्भ में शोक की लहर थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वमंत्री यशोमति ठाकुर की माता पुष्पमाला ठाकुर ने इस स्थान पहुंचकर पूजा कर सार्शी गाय का अंतिम दर्शन किया.
इस दौरान संपूर्ण सार्शी गांववासियों सहित जनसमुदाय शोकाकुल नजर आया. तिवसा तहसील के सार्शी गांव में संपूर्ण महाराष्ट्र में एकमात्र ऐसा गाय का मंदिर है, जिसकी ख्याती पूरे देश में फैली है. जनमानस के हृदय में स्थान प्राप्त करनेवाली तथा सैंकडों भक्तों का श्रध्दास्थान रहनेवाली इस गाय ने दुनिया से आखरी बिदाई ली. यह खबर कुछ ही समय में हवा के जैसे फैल गयी. सार्शी गांव की ओर भक्तों की भीड उमडने लगी. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर को गोमाता के निधन की जानकारी चलने के बाद वे भी भावुक हो गई. पुष्पमाला ठाकुर ने तुरंत सार्शी जाने का निर्णय लिया. उन्होंने गाय का अंतिम दर्शन कर उसकी पूजा की. गांव में गाय की मृत्यु से दुख की छाया फैल गई. महिलाएं भी आंसू नहीं रोक पा रही थी. टाल-मृदंग की गूंज में अंतिम यात्रा निकालकर पार्वती माता के मंदिर में इस गाय को समाधि दी गई.

Related Articles

Back to top button