अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोंडी की हत्या रसवंती की गाडी लगाने पर से हुई

पत्नी के घर छिपा था अक्षय

* विजय, अतुल और भुर्‍या की तलाश में जुटी पुलिस
अमरावती/दि.6 – गोंडी के दोस्त को पुलिस ने रात को माहुली चोर से कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की, तब रसवंती की गाडी लगाने की बात को लेकर उपजे विवाद के चलते विजय भोसले, अतुल भोसले और अरियान उर्फ भुर्‍या पवार ने गोंडी की हत्या की, ऐसा उसने पुलिस को बताया. पुलिस तीनों हमलावरों की तलाश में है.
वडाली मार्ग के उडान पुल के नीचे कुछ लोगों ने रसवंती की गाडी लगाई थी, लेकिन बेडे का विजय भोसले उन्हें गाडी लगाने नहीं दे रहा था और गुंडागर्दी कर रहा था. जिन लोगों को रसवंती की गाडी नहीं लगाने दी, उन्होंने यह बात गोंडी को बतायी. मंगलवार को दोपहर में 3 बजे के दौरान गोंडी और उसका दोस्त अक्षय दुपहिया वाहन से बेडे पर गये और विजय भोसले को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उनके बीच जोरदार विवाद हो गया. बेडे पर आकर गुंडागर्दी करने की बात पर से विजय और उसके दो दोस्तों ने गोंडी और उसके साथी पर हमला कर दिया. दोनों दुपहिया वाहन से भाग रहे थे, तब दुपहिया पर पीछे बैठे गोंडी के सिर पर एक युवक ने चाकू मार दिया. इस कारण गोंडी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. ऐसा अक्षय ने पुलिस को बताया. घटना के बाद अक्षय अपनी पत्नी के घर माहुली चोर में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मध्यरात्रि को उसे कब्जे में ले लिया.

* देवदर्शन गये तीनों हमलावर
तीनों हमलावरों के नाम उजागर होते ही पुलिस ने उनके घर जाकर पूछताछ की, तब तीनों पिछले कुछ दिन से देवदर्शन के लिए गये रहने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. तीनों के फोन बंद रहने से वह कहां गये है, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.

 

 

Back to top button