अमरावती

विदर्भ में सबसे ठंडा रहा गोंदिया जिला

शुक्रवार को पारा रहा 11.8 डिग्री सेल्सियस

अमरावती/दि.7– विदर्भ में गुरुवार और शुक्रवार का मौसम पूरा दिन एक जैसा ही था. शुक्रवार को विदर्भ के गोंदिया जिले का तापमान सबसे कम यानी 11.8 डिग्री सेल्सियस था. विदर्भ के सभी जिलों में कडी ठंड महसूस की गई.
शीतकाल के मौसम में गुलाबी ठंड का विदर्भ के नागरिक अनुभव लेते अचानक बुधवार को सुबह से वातावरण में बदलाव हो गया. बदरीले मौसम के साथ हर जिले में घना कोहरा छाया दिखाई दिया. इस कारण कुछ जिलो में बेमौमस बारिश भी हुई. इस कारण दिन मेंं कडी ठंड महसूस की गई और इसका जनजीवन पर भी असर दिखाई दिया. बदरीले मौसम और कडी ठंड के कारण लोग चायटपरी पर भीड करते हुए चाय का स्वाद लेते हुए नजर आए. इसके अलावा जगह-जगह अलाव भी जले दिखाई दिए. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम काफी ठंडा रहा. सुबह से शाम तक सभी लोग दुकान अथवा सडकों पर गरम कपडों में दिखाई दिए. इस बदरीले मौसम के कारण रबी की फसल पर संकट आन पडा है साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. गुरुवार और शुक्रवार को ठंड रहने के बाद शनिवार को आसमान साफ था और धूप निकलने से दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.

* विदर्भ में जिलानिहाय तापमान
अकोला 16.0
अमरावती 13.1
बुलढाणा 15.0
चंद्रपुर 16.2
गढचिरोली 13.4
गोंदिया 11.8
नागपुर 13.7
वर्धा 14.2
वाशिम 14.0
यवतमाल 13.0

 

Related Articles

Back to top button