अमरावती

नए साल में शुरु होगी गोंदिया-जबलपुर ट्रेन

अमरावती/दि.29 – नववर्ष पर गोंदिया-जबलपुर ट्रेन शुरु होने की घोषणा से जहां गोंदियावासी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अमरावती में ब्रिटिशकाल से चलाई जा रही बडनेरा-लोकल ट्रेन बंद होने के कारण लोगों को निराशा हुई है. अंग्रेजों के जमाने से गोंदिया-जबलपुर के बीच नैरोगैज ट्रेन चलाई जा रही थी, लेकिन 1997 से इस रेल लाइन को ब्राडगेज में तब्दीली का कार्य चल रहा था, जिस कारण 23 साल से यह रेल लाइन बंद थी. लंबी इंतजार के बाद आखिरकार यह रेल मार्ग अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और रेल प्रशासन ने 3 जनवरी से 2 फरवरी तक गाडी संख्या 02389/02390 गया-चेन्नई-गया के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरु करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन नवनिर्मित ब्राडगेट पर चलेगी जो जबलपुर और गोंदिया से होकर गुजरेगी. इसके अलावा भारतीय रेल के भुसावल मंडल ने बडनेरा-अमरावती के बीच चलाई जाने वाली सबसे कम दूरी की यात्री ट्रेन बडनेरा-अमरावती पैसेंजर 51145 को बंद करने का निर्णय लिया है. मात्र साढे 7 किमी के लिए यह ट्रेन ब्रिटिशकाल से निरंतर चलती आ रही है.

Related Articles

Back to top button