अकोला- अमरावती- मुंबई/ दि. 25- अमरावती एक्सप्रेस में द्बितीय शयनयान श्रेणी के 5 डिब्बे कम करने के बाद अब अकोला समेत वाशिम, बुलढाणा जिले के यात्रियों को सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लेकर जानेवाली भुसावल-हजरत निजामुद्दीन- भुसावल (12405/12406) गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी द्बितीय शयनयान श्रेणी (सेकंड स्लीपर क्लॉस) बोगी में भी कटौती की गई है. सप्ताह में दो दिन दौडनेवाली इस रेलगाडी के सेकंड स्लीपर क्लास के 4 डिब्बे और एक जनरल बोगी 21 व 23 जुलाई से कम करने का निर्णय मध्य रेल्वे ने लिया है. अब इस रेलगाडी में तृतीय श्रेणी की बोगिया 6 से बढाकर 10 की जा रही है.
मुंबई- हावडा इस महत्वपूर्ण रेलमार्ग पर अकोला बडा स्टेशन है. उस जगह देश के सभी कोने तक जाने के लिए गाडिया उपलब्ध है फिर भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए गिनती की गाडियां उपलब्ध है. इसके कारण भुसावल हजरत निजामुद्दीन- भुसावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अच्छी लोकप्रिय हो गई थी. उत्तर भारत के शहर में जानेवाले अकोलावासी इसी गाडी को पसंद करते थे. सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फिलहाल सेकंड क्लास के 6 बोगी है. अब इन बोगियों की संख्या कम करने के कारण केवल दो बोगियां सामान्य जनता के लिए आरक्षित रहेंगी. भुसावल विभाग कार्यालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कोच रचना स्थायी तौर पर बदलने का निर्णय लिया गया है. उसके अनुसार इस रेलगाडी में प्रथमश्रेणी शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा नया जोेडा जायेगा. थर्ड एसी बोगी की संख्या 10 इतनी बढाई जा रही है.