* भातकुली में शिविर का समापन
भातकुली/दि.15-तकनीकी के दौर में विद्यार्थियों के लिए सुसंस्कार शिविर हर गांव में आयोजित करना आधुनिक समय की जरूरत है. इसके लिए युवा पीढी ने पहल करने का आह्वान आचार्य गुरुवर्य हरिभाउ वेरूलकर गुरुजी ने किया. राष्ट्रधर्म प्रचार समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए सुसंस्कार शिविर स्थानीय छोगालाल राठी गुरुकुल विद्यालय में 1 से 9 मई तक किया गया था. शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.
शिविर का आयेाजन स्वरकेसरी बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष मनोज पुरी व श्याम सनके ने किया. शिविर में परिसर व शहर के सभी आयुगट के 52 छात्र-छात्राएं सहभागी हुए थे. दस दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक, नैतिक मूल्य, राष्ट्रप्रेम, मैदानी खेल व आत्मसुरक्षा के पाठ लिए. समापन कार्यक्रम में मान्यवरों के हाथों शिविरार्थियों को स्मृतिचिह्ह व प्रमाणपत्र दिया गया. शिविर दौरान हभप शुभम महाराज झाडे, संस्कृति सनके, स्वरांगी मानकर, साक्षी उघडे, शुभम सैरिस ने विविध प्रशिक्षण दिया. शिविर के समापन समारोह में गुरुकुल संस्था के श्रीकांत राठी, संपदा डाखरे, धनंजय डाखरे, चोरे, तराल, सिद्धार्थ मेश्राम, संजय चुनकीकर, डॉ.सनके, अर्जुनदास सनके उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संस्कृति सनके ने किया. आभार श्रीकृष्ण बैलमारे ने माना. शिविर को सफल बनाने प्रथमेश दुर्गे, नारायण रेहपाडे, राजदीप ठाकुर, धनंजय वट्टमवार, गणेश पवार, कुर्ह्ेकर ने प्रयास किए.