अमरावती

भंगार खरीदी वाले के अच्छे दिन

दशहरा, दीपावली के लिए हो रही घरों की सफाई

  • पुरानी सामग्री जमकर बेची जा रही

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – आगामी कुछ ही दिनों में दशहरा और दीपावली यह महत्वपूर्ण त्यौहार होने के कारण सभी घरों में साफसफाई के काम शुरु हो गए है. इस वजह से वर्षभर में घर में जमा पुरानी सामग्री लोगों ने बेचने के लिए निकाली है. जिसके चलते भंगार खरीदने वालों के अच्छे दिन आये हैं. qहदू संस्कृति में दशहरा और दीपावली का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान हर घर की साफसफाई की जाती है, रंगरोगन करते समय घर की अनावश्यक वस्तुएं घर के बाहर निकालकर बेची जाती है. दीपावली त्यौहार पर घर स्वच्छ व सुंदर हो तो लक्ष्मी वास करती है, ऐसा माना जाता है. इस वजह से हर नागरिक दशहरा व दीपावली त्यौहार के समय अपना घर स्वच्छ कर रंगरोगन करते है. घर में पूरे वर्षभर कई वस्तुओं का भंगार जमा हो जाता है. वह अनावश्यक वस्तुओं पर ध्यान तक नहीं दिया जाता है. परंतु इस त्यौहार के समय घर साफ करते वक्त ऐसी भंगार सामग्री बाहर निकालकर बेचते है. इसमें पेपर की रद्दी, पुरानी लोहे की वस्तुए, प्लास्टीक की सामग्री जैेसे अनावश्यक वस्तुएं बेची जाती है. यह वस्तुएं गली-गली में घुमने वाले भंगारवाले खरीदते है, इसके कारण उन्हें इस सिजन में बडे पैमाने पर रोजगार मिलता है. दीपावली, दशहरे के त्यौहार के वक्त घर-घर में रंगीन रंगोलियां निकालकर सजाई जाती है. उसके कारण भंगार विक्रेता भी रंगोली के भाव में पुरानी वस्तु खरीद लेते है. फिलहाल अमरावती शहर में रंगीन रंगोली बेचने वालों की काफी दुकानें सजने लगी है. भंगार वाले भी रंगोली के बदल में भंगार खरीद रहे है. महिलाएं भी भंगार के बदले रुपए लेने की बजाए रंगोली खरीदने में रुचि दिखा रही है. भंगार वालों के लिए वर्षभर में एक बार यह सबसे बडा सिजन माना जाता है.

Related Articles

Back to top button