अमरावतीमहाराष्ट्र

वाधवाणी कॉलेज ऑफ फार्मसी के छात्रों का सुयश

अमरावती/दि.8-स्थानीय पी.वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की परंपरा को बरकरार रखते हुए संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में स्थान कायम रखा. विद्यापीठ में हाल ही में हुई ग्रीष्म-2024 परीक्षा में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल कर गुणवत्ता सूची में स्थान निश्चित किया. एमफार्म की निकिता आवारे ने प्रथम तथा निवृत्ति अढावु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार व सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन किया. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार व यवतमाल जिला विकास समिति के अध्यक्ष जगदिश वाधवाणी को दिया.

Back to top button