अमरावतीमहाराष्ट्र

गुड मॉर्निंग क्लब की शेगांव वारी

दर्यापुर/दि.31-पौष महिना को धार्मिक महिना माना जाता है. पौष माह में गुड मॉर्निंग क्लब दर्यापूर के पदाधिकारियों ने भी शेगांव वारी की. सभी भक्त गण संत गजानन महाराज समाधि में नतमस्तक हुए. इनमें गुड मॉर्निंग क्लब दर्यापूर के अध्यक्ष किशोर गणोरकर, डॉ.जीवन डालके, प्रभाकर पाथरे, राजेश श्रीराव, नारायणराव देशमुख, प्रदीप बापू देशमुख, मोहन आगरकर, पुरुषोत्तम जयसिंगपुरे, बाबुराव साखरे, प्रमोद विल्हेकर आदि ने शेगांव में गजानन माउली के दर्शन का लाभ लिया.

Back to top button