* 406 केसेस कम, लूटपाट और चोरियां घटी
अमरावती/दि.19 – आयुक्तालय क्षेत्र में 2023 की तुलना में अपराधों में कमी आने का दावा पुलिस ने किया है. अपने दावे को पुष्ट करते हुए पुलिस ने आंकडें भी जारी किये हैं. जिसके अनुसार पहले पांच माह अर्थात जनवरी से मई दौरान 2023 के मुकाबले 2024 में 406 केसेस कम हुए है. खासकर लूटपाट, चोरियां, वाहन चोरियां और धोखाधडी के मामले भी कम हुए हैं. यहां उल्लेखनीय है कि, मार्च से जून तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी थी. पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर था.
आंकडों पर गौर करें तो साफ होता है कि, उल्लेखीत अवधि दौरान शहरी क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले मर्डर, रेप, डकैती अधिक हुई है. उसी प्रकार चोरियों एवं धोखाधडी और विनयभंग, मारपीट के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी कम हुई है. 2023 में कुल 2056 अपराधिक घटनाएं दर्ज हुई थी. 2024 में यह संख्या 1650 तक कम हुई है.
* 1 जनवरी से 31 मई तक दर्ज अपराध
कलम 2023 2024
302 10 12
307 25 23
392 39 26
379 537 373
वाहन चोरी 198 165
420 90 59
325 317 246
354 133 66
दुर्घटना 167 127
376 21 24
393 05 08
स्नेचिंग 06 06