अन्य शहरअमरावती

स्टैंडर्ड रायटिंग कॉम्पिटिशन को छात्रों का अच्छा प्रतिसाद

हर्षिका कलंत्री ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

दर्यापुर/दि.24-आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में 23 अगस्त को भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस कार्यक्रम के अंतर्गत स्टैंडर्ड रायटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक गौरखेडे ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मनोज कुमार चौरसिया, संजय पेंडके, सेल्फ इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य हिरूलकर, वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत गावंडे उपस्थित थे. कुल 25 छात्र स्पर्धा में सहभागी हुए थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षिका डॉ.बोंद्रे ने किया. कार्यक्रम दौरान मनोज कुमार चौरासिया ने स्टैंडर्ड रायटिंग का महत्व बताया. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए गए. स्टैंडर्ड रायटिंग में प्रथम स्थान हर्षिका कलंत्री ने तथा द्वितीय स्थान वेदांती मिसल, तृतीय स्थान गौरी कोकाटे व पुरस्कार पुरस्कार सानिका गावंडे ने प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.बोंद्रे, इसल सर, भोंडे सर ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button