अमरावती

धारणी में कृत्रिम अंग सामग्री पंजीयन शिविर को अच्छा प्रतिसाद

युवा स्वाभिमान का आयोजन

धारणी /दि. २०- सांसद नवनीत राणा के प्रयास से दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग सामग्री व संसाधन का वितरण करने के लिए सोमवार २० मार्च को धारणी तहसील कार्यालय परिसर में पंजीयन शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला.सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व युवा स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में तहसील के दिव्यांग बंध्ाुओं ने उपस्थिति दर्शाकर पंजीयन कराया. इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने सेवा दी. मुंबई के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.रोहित श्रीवास्तव, खुशबू सरोज, वैष्णवी जवंजाल, गणेश मोरमारे, माध्ाुरी मोरमारे, डॉ.अक्षय गावंडे, डॉ.काजल खाडे, डॉ.राजश्री भेंडे, डॉ.अविनाश सिंग, अरविंद पाल, डॉ.विपुल सिंग ने शिविरार्थियों की जांच की. शिविर दौरान युवा स्वाभिमान के धारणी तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर, महिला तहसील अध्यक्ष वर्षा जैस्वाल, बाबू मानेकर, दयाशंकर पाल, नीरज मालवीय,भारतराज मालवीय, शारदा गिरी, मोनू मालवीय, ईश्वर सिंग चव्हान, शोएब मेमन, आकाश शनवारे, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button