अमरावतीमहाराष्ट्र
आष्टगांव में स्वास्थ्य शिविर को अच्छा प्रतिसाद
हिवरखेड/दि.13-हजरत समशेर बाबा सैलानी दरबार आष्टगाव की ओर ेसे गुरुवार 2 जनवरी को नववर्ष निमित्त हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक व श्रद्धास्थान रहनेवाला दरबार यानी हजरत शमशेर बाबा सैलानी दरबार आष्टगांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला. शिविर दौरान डॉ. अहेमत उमेद खान ने सेवा दी. यह शिविर दरबार के अध्यक्ष रहेमतखा मालेखा पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.