अमरावतीमहाराष्ट्र

आयकर और जीएसटी सेमिनार को अच्छा प्रतिसाद

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.19-स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित आयकर और जीएसटी सेमिनार रविवार 18 को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश के स्मरण से की गई. तत्पश्यात सीए संजय लखोटिया का मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी और सचिव पवन कलंत्री ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनमोहन सोनी ने किया उन्होंने सीए संजय लखोटिया के बारे में उपस्थित मान्यवरो को जानकारी प्रदान की. तत्पश्यात मंच सीए संजय लखोटिया को सौंपा. सीए संजय लखोटिया ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कर का मतलब बताया. उसके बाद आयकर, जीएसटी, प्रोफेशनल कर और एमएसएमई के बारे में विस्तृत में जानकारी साझा की और उपस्थित गणमान्यों के सवालों का जवाब भी दिया. तत्पश्यात मंडल के सचिव पवन कलंत्री ने आभार प्रकट किया और सीए संजय लखोटिया को बंकटलाल राठी और डॉ. श्यामसुंदर सोनी द्वारा स्मृति चिह्न देकर आभार प्रगट किया और नितिनजी चांडक इनका शब्द सुमन से आभार माना. इस आयोजन में माहेश्वरी समाज से बंकटलाल राठी, डॉ.श्यामसुंदर सोनी, शिरीष कलंत्री, नितिन चांडक, अनिल राठी, बोदूलाल सोनी, कमल सोनी, डॉ. विजया सोनी मंडल के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम राठी प्रा. गिरीश डागा, मंडल के सदस्य कुशल मंत्री, उद्धव मालपानी, डॉ. अनूप बूब, डॉ. अनूप राठी, डॉ. स्वप्निल लढ्ढा, डॉ. कौशल सारडा, किशोर लढ्ढा, हर्षित राठी, हेमंत चांडक, राजेश चांडक, अमित साबू, महेश मूंधड़ा, पंकज कलंत्री, निलेश भूतड़ा, मनीष सोमानी, उमेश बाहेती, अनूप करवा, सुबोध राठी, अक्षय मालानी, डॉ. विभोर सोनी, कल्पेश भट्टड, पवन कलंत्री, मोहित सारडा, सीए पूर्वेश राठी, प्रकल्प चांडक, खुशाल राठी, आनंद राठी, रोशन सारडा, ईश्वर राठी, डॉ. मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट, सचिन गुप्ता, महिमा दुबे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button