शिवाजी आयडियल का बढिया रिजल्ट
कक्षा 10 वीं में जान्हवी भटकर टॉपर

* 20 विद्यार्थियों को 85% से अधिक मार्क
अमरावती/ दि. 15– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था संचालित शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल के कक्षा 10 वीं के 22 में से 21 विद्याथीर्र् सफल रहे. इतना हीं नहीं तो 20 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक हासिल किए. जान्हवी नीलेश भटकर ने 90% अंक हासिल कर स्कूल में अव्वल रही.
मेरिट विद्यार्थियों में प्रतंशु दिनेश बनसोड 88.8%, हर्षवर्धन किशोर पाटिल 87.8%, प्राप्ति करस्कर 86.2%, अर्जुन दीपक घोरपडे 85.6%, मोइज शब्बीर हुसैन 85.6%, रिहान श्याम राउत 85%, भार्गवी नंदकिशोर बारबुदे 84.6%, अनुश्री प्रदीप गंधे 84.6%, शिवानी रवि पाहूजा 80%, रितुजा अरूण मेश्राम 78.2%, राधिका संदीप देशमुख 78.4%, देवांशु सुनील गोलाइतकर 76.6%, सर्वेश सुरेश मेश्राम 75.8, झाबिया बद्री 68.8%, नैतिमक राजू ठाकरे 66%, सार्थक सिध्दार्थ भिसे 60% अंक लेकर उत्तीर्ण हुए. संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, शाला समिति अध्यक्ष, मुख्याध्यापक वैशाली ठाकरे, पर्यवेक्षिका शारदा फुले, अध्यापक प्रतिनिधि वैशाली दांडगे, प्राची देशमुख, अमर गोपाल खंडारे और अन्य ने विद्यार्थिैयों का अभिनंदन किया.