अंजुमन उर्दू हाईस्कूल के छात्रों का सुयश

अमरावती/दि.16-अंजुमन ए-ख्याल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित अंजुमन उर्दू हाईस्कूल, नूर नगर के छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. स्कूल का परीक्षा परिणाम इस वर्ष 97.18 प्रतिशत रहा. इस वर्ष छात्रों ने बाजी मारी. स्कूल की छात्रा सहारा अंजुम ने 85.80 फीसदी, अफशा फातेमा 83.40, अलिशा अनम 79.40, अलिशबा अंजुम 79, तनजिल खान 78.80, माहिन मसिरा 76, तसबिहा कुशफ 75.06, हुमेरा परवीन 74.60, सालेहा अंजुम 73.60, तुबा फातेमा 75.80, और तुबा तानिया ने 73.08 फीसदी अंक प्राप्त किए. कुल 71 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. सभी सफल छात्रों का संस्था के मार्गदर्शक व संचालक इफीज मोमीन, मुख्याध्यापक, खान अरूसाा नाज, सहित खान अरुसा नाज, साजीद खान, शाहिता परविन, तारीक अहमद खान, मोहम्मद रईस अहमद आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.