अमरावतीमहाराष्ट्र
संगीत कराओके के तृतीय वर्धापन दिन निमित्त मित्रगणों की शुभेच्छा

अमरावती /दि.23– शहर के राजापेठ स्थित संगीता साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट के क्लब का तीसरे वर्धापन दिन निमित्त डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने भेंट देकर उनका अभिनंदन करते हुए शाल, पुस्तक व माला प्रदान कर सत्कार किया. इस अवसर पर अनेक गीत सुने. वर्धापन दिन निमित्त गायन व फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसका भी मित्र मंडल ने लाभ लिया.
मित्र मंडली के सुदर्शन गांग, डॉ. गोविंद कासट व प्रभाताई आवारे के हाथों चंद्रकांत पोपट का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में दिलीप सदार, जीवन गोरे, ज्योत्सना शेटे, महेंद्र शिंदे, राजेंद्र पचगाडे, सुरेश वसानी उपस्थित थे. संचालनन व आभार प्रदर्शन कल्याणी मुदलीयार ने किया.